विराट-अनुष्का ने कैसे मनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न?
Babli Rautela
2025/03/10 12:40:58 IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने स्टैंड की ओर दौड़कर अनुष्का शर्मा को गले लगा लिया
Credit: Instagramविराट और अनुष्का का लुक
विराट जहां टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए, वहीं अनुष्का ने डेनिम-ऑन-डेनिम लुक कैरी किया था.
Credit: Instagramफुसफुसाते हुए किया इशारा
जश्न के दौरान अनुष्का ने विराट को गले लगाया और उनके कान में कुछ फुसफुसाते हुए प्यार भरा इशारा किया.
Credit: Instagramफैंस ने किया पसंद
फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और इन्हें #Virushka टैग के साथ शेयर कर रहे हैं.
Credit: Instagramएक दूसरे को लगाया गले
दोनों को एक दूसरे पर प्यार लुटाते और गले लगते भी देखा गया, जो अब हर कपल को गोल बन चुका है.
Credit: Instagramएक दूसरे के कंधे पर रखा हाथ
एक और तस्वीर में दोनों किसी बात पर हसंते और एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखे देखे जा सकते हैं.
Credit: Instagramड्रेसिंग रूम की वायरल तस्वीर
ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सपोर्टिंग स्टाफ के साथ की ये तस्वीरें इंटरनेट पर हर तरफ धूम मचा रही हैं.
Credit: Instagram