सिराज के बाद बुमराह बने साउथ अफ्रीका के लिए काल
Suraj Tiwari
2024/01/04 16:44:47 IST
भारत VS साउथ अफ्रीका
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
मो. सिराज
मैच के पहले दिन मो. सिराज के गेंदबाजी का कहर अफ्रीकी बल्लेबाजों पर देखने को मिला
15 रन देकर 6 विकेट
सिराज ने इतिहास बनाते हुए टेस्ट के पहले दिन ही 15 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
55 रनों पर ही ऑल आउट
सिराज के गेंदबाजी का असर ऐसा रहा कि पूरी अफ्रीकी महज 55 रनों पर ही ऑल आउट हो गई.
बुमराह-सिराज
जहां मैच के पहले दिन सिराज ने कहर बरपाया वहीं दूसरा दिन बुमराह के नाम रहा.
विकेट का छक्का
मैच के दूसरा दिन जसप्रीत बुमराह ने विकेट का छक्का लगाया.
बुमराह ने 8 विकेट लिए
बुमराह ने जहां पहली पारी में 2 विकेट नाम किए. वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए.
61/6 विकेट
बुमराह ने 6 विकेट 13.5 ओवर में 61 रन देकर हासिल किए.