चैंपियंस ट्रॉफी में 'टीम फ्लॉप, लेकिन खिलाड़ी का गोल्डन बैट पर कब्जा
Praveen Kumar Mishra
2025/03/06 16:37:05 IST
इंग्लैंड का प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
Credit: Social Mediaगोल्डन बैट पर कब्जा
इस टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम भले ही एक मुकाबला नहीं जीत पाई लेकिन उनके खिलाड़ी का गोल्डन बैट पर कब्जा है.
Credit: Social Mediaबेन डकेट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक 227 रन बनाए हैं.
Credit: Social Mediaरचिन रविंद्र
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र का नाम आता है, जिन्होंने 226 रन बनाए हैं.
Credit: Social Mediaविराट कोहली
तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है, जिनके बल्ले से 217 रन निकले हैं.
Credit: Social Mediaश्रेयस अय्यर
भारत के ही श्रेयस अय्यर का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है और उन्होंने 195 रन बनाए हैं.
Credit: Social Mediaटॉम लैथम
पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के टॉम लैथम का नाम है, जिनके बल्ले से अब तक 191 रन निकले हैं.
Credit: Social Media