AUS vs PAK: फेयरवेल टेस्ट में Warner का अलग अंदाज, तीन बेटियों का हाथ थामकर मैदान में उतरे
Bhoopendra Rai
2024/01/03 06:14:27 IST
तीसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा यानी आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की है.
वार्नर का आखिरी टेस्ट
यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच है, 37 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट और वनडे से संन्यास का ऐलान किया है.
तीनों बेटियां थीं मौजूद
अपने आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नेशनल एंथम के लिए जब डेविड वार्नर मैदान पर उतरे तो उनके साथ तीनों बेटियां भी मौजूद थीं.
यादगार बनाना चाहते हैं आखिरी टेस्ट
वार्नर अपने आखिरी टेस्ट को यादगार बनाना चाहते हैं इसलिए तीनों बेटियों के साथ मैदान पर उतरे थे. टीम के साथ उन्होंने नेशनल एंथम गाया.
पहले टेस्ट फिर वनडे से संन्यास
बता दें कि 37 साल के वार्नर टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. 1 जनवरी 2024 को उन्होंने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया.
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे
पाकिस्तान ने 11.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 40 रन बनाए हैं. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है.
फेयरवेल टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे
वॉर्नर ने सीरीज के पहले मैच में 164 रन की शानदार पारी खेली थी. अब आखिरी टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), आगा सलमान, आमेर जमाल, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा