आखिरी टेस्ट से पहले David Warner का अनमोल सामान चोरी, लौटाने पर दिया ये बड़ा ऑफर
Bhoopendra Rai
2024/01/02 11:59:11 IST
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी को अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे.
वार्नर के साथ हादसा
3 जनवरी से शुरू होने वाले सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट से पहले उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है.
बेशकीमती सामान चोरी
दरअसल, मेलबर्न से सिडनी जाने के दौरान रास्ते में उनका बेशकीमती सामानों से भरा एक बैग गायब हो गया है, जिसमें उनकी ग्रीन कैप भी रखी थी.
वीडियो शेयर किया
सोशल मीडिया पर वार्नर ने एक वीडियो शेयर किया, उन्होंने भावुक होते हुए लोगों से बैगी ग्रीन वापस करने की गुहार लगाई है.
आखिरी टेस्ट में ग्रीन कैप को मिस करेंगे वार्नर
वॉर्नर ने कहा 'इस बैकपैक के अंदर मेरा बैगी ग्रीन था. यह मेरे लिए भावुक है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अंतिम टेस्ट मैच में खेलते जाते समय अपने हाथों में रखना पसंद करूंगा.
वार्नर ने दिया ये ऑफर
वार्नर ने ऑफर दिया है कि जिसके पास भी उनका बैगपैक है, उसे वापस करने वाले को वह दूसरा बैग देंगे. इसमें उन्हें खुशी होगी. बैग लौटाने वाले को कोई परेशानी नहीं होगी.
सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करें
वार्नर ने बताया कि बैगपैक लौटाने के लिए कृपया मेरे सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मुझसे संपर्क करें.
CCTV फुटेज खंगाले
वार्नर ने बताया कि 'उन्होंने टीम होटल और क्वांटास के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की है, जिसमें पता चला है कि किसी ने बैग निकाला है.'
बेटियों के गिफ्ट भी चोरी
वार्नर ने बताया बैग में मेरा कैप और मेरी बेटियों के गिफ्ट थे. यह मेरे लिए भावुक है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वापस अपने हाथों में लेना पसंद करूंगा.'
टेस्ट और वनडे से संन्यास का ऐलान
37 साल के वार्नर टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. 1 जनवरी 2024 को उन्होंने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया.
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे
डेविड वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है.
फेयरवेल टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे
वॉर्नर ने सीरीज के पहले मैच में 164 रन की शानदार पारी खेली थी. अब आखिरी टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर वह इसे यादगार बनाना चाहेंगे.