AUS vs PAK: 3 मैचों में 18 विकेट, कौन है पाकिस्तान का नया हीरो, जिसने उड़ा डाले ऑस्ट्रेलिया के होश


Bhoopendra Rai
2024/01/05 14:28:32 IST

तीसरा टेस्ट

    पाकिस्तान टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है.

क्रिकेट गलियारों में छाए आमेर

    इस दौर पर पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले आमेर जलाम अपने प्रदर्शन से क्रिकेट गलियारों में छा गए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के उड़ाए होश

    27 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने नेशनल लेवल पर आते ही तबाही मचाई और ऑस्ट्रेलिया टीम के होश उड़ा दिए.

डेब्यू टेस्ट में 7 विकेट

    14 दिसंबर को सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने डेब्यू किया और पहली पारी में 6 शिकार किए. दूसरी पारी में 1 सफलता हासिल की.

दूसरे टेस्ट में 5 विकेट

    26 दिसंबर को दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में कुल 5 विकेट निकाले और 33 रनों की बढ़िया पारी भी खेली.

तीसरे टेस्ट में 82 रन कूटे

    तीसरे टेस्ट में आमेर ने गेंद और बल्ले से कहर बरपाया. पहली पारी में उन्होंने 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 97 गेंद पर 82 रन कूट डाले.

गेंद से कहर बरपाया और 6 शिकार किए

    फिर पहली पारी में गेद से कहर बरपाया और 6 शिकार किए. इस तरह पूरी सीरीज में यह अकेला खिलाड़ी कंगारू टीम पर भारी पड़ा.

पाकिस्तान के पास 82 रन की लीड

    तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के पास 82 रन की लीड है. 3 दिन का खेल हो चुका है. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 68 रन बनाए हैं.

कौन हैं आमेर जमाल

    आमेर जमाल पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी हैं. वह बैटिंग आलराउंडर हैं. 27 साल की उम्र में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला है.

आमेर जमाल की ताकत क्या है?

    आमेर जमाल के पास गेंद और बल्ले से मैच का रुख पलटने की क्षमता है, जो हर किसी के पास नहीं होती. वह लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए पहचाने जाते हैं.

हर टीम को जरूरत

    आमेर जमाल जैसे खिलाड़ियों की मांग हर टीम में रहती है. वह निचले नंबर पर आकर तूफानी बैटिंग कर सकते हैं. साथ ही गेंद से विकेट भी निकालते हैं.

More Stories