AUS vs PAK: तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान का 'फ्यूचर' करेगा डेब्यू, शाहीन-इमाम की हो गई छुट्टी


Bhoopendra Rai
2024/01/02 13:45:23 IST

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट

    पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाना है.

पाकिस्तानी ने जारी की प्लेइंग 11

    पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है.

शाहीन अफरीदी और इमाम की छुट्टी

    3 जनवरी से सिडनी में होने वाले मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक नहीं खेलेंगे.

साजिद खान और सैम अयूब की एंट्री

    इमाम उल हक और शाहीन की जगह स्पिनर साजिद खान और युवा ओपनर सैम अयूब को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.

अयूब का डेब्यू टेस्ट

    अयूब का यह टेस्ट डेब्यू होगा. वह पाकिस्तान के लिए अब तक 8 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस खिलाड़ी पाकिस्तान का भविष्य माना जा रहा है.

कौन हैं सैम अयूब

    कराची से आने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अयूब ने प्रथम श्रेणी के 14 मैचों में 46.47 की औसत से 1069 रन बनाए हैं. वह 3 शतक और 3 अर्धशतक जमा चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे

    3 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. अब आखिरी टेस्ट सिडनी में होना है, जिसे पाकिस्तान हर हाल में जीतना चाहेगी.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

    सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, अली हमजा, आमिर जमाल.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

    पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

More Stories