AUS vs PAK: W W....'क्या बात है', शाहीन ने ऐसे किया ख्वाजा-लाबुशेन का 'खेल'
Bhoopendra Rai
2023/12/28 08:26:25 IST
AUS vs PAK: दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.
शाहीन का कहर
इस मुकाबले के दूसरे दिन के पहले सेशन में शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट चटका डाले.
ख्वाजा का खेल खत्म
शाहीन ने अपने पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा का विकेट निकाला. ख्वाजा सिर्फ 2 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए.
ऐसे फंसे ख्वाजा
ख्वाजा गुड लेंथ पर गच्चा खा गए. शाहीन की गेंद हवा में लहराते आई और ऐज लेकर विकेटकीपर रिजवान के हाथों में चिपक गई.
लाबुशेन गच्चा खा गए
इसके बाद शाहीन ने अपने दूसरे ओवर में मार्नस लाबुशेन को चलता किया. लाबुशेन ने 4 रनों का योगदान दिया.
ऐसे फंसे लाबुशेन
शाहीन की लेग स्टंप पर जाती गेंद पर लाबुशेन ने बल्ला फंसाया और सीधा विकेटकीपर को कैच थमा बैठे.
दूसरे दिन लंच से पहले 2 बड़े झटके
लंच से पहले शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए और मुकाबले में काफी हद तक पाकिस्तानी की वापसी कर दी है.
दूसरी पारी में बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया
फिलहाल दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर 6 जबकि स्टीव स्मिथ शून्य रन बनाकर नाबाद हैं.
70 रनों से आगे है कंगारू टीम
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है और 70 रनों से आगे है. शाहीन इस मुकाबले में अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं.
दोनों टीमों की पहली पारी का हाल
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे. फिर पाकिस्तान को 264 रनों पर समेट दिया.
2 खिलाड़ियों की फिफ्टी
पाकिस्तान ने पहली पारी में 264 रन बनाए. कप्तान शान मसूद ने 51 ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 62 रनों की मदद से फिफ्टी जमाई.
कमिंस का पंजा, लायन के 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे. 4 विकेट नाथन लायन के खाते में गए.