AUS vs PAK 2nd Test: 'टपका दिया लड्डू कैच'...PAK के इस प्लेयर ने तीसरी दफा छोड़ा कैच, फैंस ने लताड़ा
Bhoopendra Rai
2023/12/28 10:17:56 IST
AUS vs PAK: दूसरा टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.
तीसरे दिन पाकिस्तान की वापसी
इस मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान ने 4 विकेट लेकर वापसी की थी, लेकिन इसके बाद अब्दुल्ला शफीक ने एक गलती कर दी.
लड्डू कैच छोड़ा
पाकिस्तान को 5वां विकेट भी मिल सकता था, लेकिन अब्दुल्ला शफीक ने एक लड्डू कैच छोड़ दिया.
फैंस के निशाने पर शफीक
मिचेल मार्श का आसान कैच छोड़कर वह फैंस के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया.
कैरी नहीं कर सके शफीक
अब्दुल्ला शफीक ने सेकेंड स्लिप में आसान सा कैच छोड़ा है. मिचेल मार्श के बल्ले से ऐज लेकर गेंद सीधा उनके हाथ में गई थी, जिसे वह कैरी नही कर सके.
16वें ओवर की घटना
जिस ओवर में मार्श को जीवनदान मिला, वह 16वां ओवर था, जिसे तेज गेंदबाज आमेर जमाल लेकर आए थे.
दूसरे स्लिप में खड़े थे शफीक
16वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल ने ड्राइव मारने के लिए बल्ला चलाया थ, लेकिन गेंद ऐज लेकर सीधा दूसरे स्लिप में खड़े शफीक के हाथों में गई.
मार्श को मिला जीवनदान
इसे मार्श की किस्मत की कह लीजिए कि शफीक उस सरल कैच को लपक नहीं पाए. इस मैच में उन्होंने तीसरा कैच ड्राप किया है.
6 विकेट हो सकते थे
इस मुकाबले में शफीक स्टीव स्मिथ का कैच भी छोड़ चुके हैं. अगर वह यह दोनों कैच पकड़ लेते तो पाकिस्तान अब तक 6 विकेट ले चुकी होती.
मार्श की फिफ्टी
20 रनों के निजी स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद मार्श ने 50 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 24 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
पहली पारी का हाल
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे, फिर पाकिस्तान को 264 रनों पर समेट दिया.
ऑस्ट्रेलिया के पास 151 रनों की लीड
फिलहाल खेल का तीसरा दिन चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 97 रनों पर 4 विकेट खो दिए हैं. उसके पास 151 रनों की लीड है.