IPL 2024 से पहले मिचेल स्टार्क का बड़ा कारनामा, गदगद होंगे KKR के फैंस
India Daily Live
2024/03/09 08:38:34 IST
IPL 2024
22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज होने वाला है. इससे पहले सभी खिलाड़ी अपने देश के लिए द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे हैं.
Credit: Twitterमिचेल स्टार्क
इस बार सबसे महंगे प्लेयर मिचेल स्टार्क पर सबकी नजर होने वाली है, क्योंकि KKR ने उन्हें 24.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
Credit: Twitterटेस्ट सीरीज चल रहीं
इन दिनों न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही, इधर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट हो रहे हैं.
Credit: Twitterस्टार्क का बड़ा कारनामा
8 मार्च को धर्मशाला के शतकवीर रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर फैंस निगाहें जमाए रहे उधर मिचेल स्टार्क ने बड़ा कारनामा कर दिखाया.
Credit: Twitterन्यूजीलैंड के खिलाफ झटके 3 विकेट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके और बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
Credit: Twitterचौथे गेंदबाज बने
अब मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं. उन्होंने डेनिस लिली को पछाड़ दिया है.
Credit: Twitterस्टार्क के नाम 357 शिकार
मिचेल स्टार्क के नाम अब टेस्ट में 357 विकेट हो गए हैं. डेनिस लिलि ने 355 शिकार किए थे. इस लिस्ट में शेन वार्ड 708 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं.
Credit: TwitterKKR फैंस के लिए गुड न्यूज
आईपीएल 2024 से पहले मिचेल स्टार्क बढ़िया फॉर्म में हैं. यह केकेआर के फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं हैं.
Credit: Twitterआईपीएल करियर
मिचेल स्टार्क ने 27 मैचों में 34 शिकार किए हैं. वे आरसीबी के लिए खेल चुके हैं. कोहली की कप्तानी में इस खिलाड़ी ने जलवा दिखाया था.
Credit: Twitter