RCB ही नहीं, IPL में 1 रन से हार चुकी हैं ये टीमें
India Daily Live
2024/04/22 17:28:17 IST
RCB को मिली हार
22 अप्रैल को IPL के 36वें मुकाबले में RCB को एक रन से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: Social Media1 रन से हारी RCB
KKR ने 222 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी 221 रन ही बना सकी.
Credit: Social Mediaकई टीमें हार चुकी हैं 1 रन से मैच
RCB के अलावा कई ऐसी टीमें हैं जो एक 1 रन से मैच हार चुकी हैं.
Credit: Social Media1 रन से हारी थी मुंबई
2008 में पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 1 रन से हराया था. पंजाब ने 189 तो MI 188 ही बना सकी थी.
Credit: Social Mediaडेक्कन चार्जेस
2009 में पंजाब ने ही डेक्कन चार्जेस को 1 रन से हराया था. पंजाब का स्कोर 134 था. Deccan Chargers का 133.
Credit: Social Mediaराजस्थान
2012 में दिल्ली ने राजस्थान को 1 रन से हराया था. DC ने 152 तो RR ने 151 रन बनाए थे.
Credit: Social Mediaपुणे वॉरियर्स
2012 में ही मुंबई ने पुणे वॉरियर्स को 1 रन से हराया था. MI ने 120 तो PWI ने 119 बनाए थे.
Credit: Social Mediaदिल्ली
2015 में चेन्नई ने दिल्ली को 1 रन से हराया था. CSK ने 150 तो DC ने 149 रन बनाए थे.
Credit: Social Mediaदिल्ली
2016 में गुजरात ने दिल्ली को 1 रन से हराया था. GL ने 172 तो DC 171 रन बनाए थे.
Credit: Social Media