34 साल की खूबसूरत स्टार ने लिया संन्यास, टेनिस में बनाया है ये गजब रिकॉर्ड
India Daily Live
2024/05/29 08:17:33 IST
संन्यास
खेल कोई भी हो, एक वक्त के बाद हर एक खिलाड़ी संन्यास लेता है, कुछ प्लेयर जल्दी को कुछ देर में रिटायर होते हैं.
Credit: Twitterएलाइज कार्नेट
इस बीच फ्रांस की टेनिस स्टार एलाइज कार्नेट ने 34 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Credit: Twitterपहले दौर में हार
एलाइज ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद टेनिस को अलविदा कहा है.
Credit: Twitterझेंग क्विनवेन ने हराया
एलाइज को सातवीं वरीयता प्राप्त झेंग क्विनवेन से 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा.
Credit: Twitterऐसे मिली थी एंट्री
फ्रांस की 34 वर्षीय खिलाड़ी कॉर्नेट को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था.
Credit: Twitterपहले कर दिया था ऐलान
एलाइज पहले ही ऐलान कर चुकी थीं कि यह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.
Credit: Twitterये गजब रिकॉर्ड बनाया
एलाइज कार्नेट के नाम लगातार 69 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भाग लेने का रिकॉर्ड है.
Credit: Twitter2007 से 2024 तक खेला
एलाइज ने साल 2007 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से लेकर इस साल फ्रेंच ओपन तक प्रत्येक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.
Credit: Twitterक्वार्टर फाइनल तक का सफर
69 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेले, लेकिन कभी भी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाईं.
Credit: Twitterफैंस-परिवार का आभार माना
संन्यास लेने के दौरान कार्नेट ने अपनी परिवार और फ्रांस के प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.
Credit: Twitter20 साल तक खेला टेनिस
कार्नेट ने लगभग 20 साल तक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में खेल दिखाया.
Credit: Twitter