2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो पर दर्ज हुई FIR, भारत को बनाया था चैंपियन


Bhoopendra Rai
2024/01/05 12:20:53 IST

जोगिंदर शर्मा

    2007 टी20 विश्व कप फाइनल के हीरो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा समेत 6 लोगों पर पर हरियाणा के हिसार में FRI दर्ज की गई है.

कुल 6 लोगों पर FIR

    क्रिकेटर से DSP बने जोगिंदर शर्मा समेत 6 लोगों पर डाबड़ा गांव के युवक पवन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.

क्या है आरोप

    मृतक पवन के परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर मकान खाली करने का दबाव डाला था, जिससे परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली.

1 जनवरी को पवन ने की थी आत्महत्या

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 साल के पवन ने संपत्ति विवाद में कथित तौर पर दबाव के चलते 1 जनवरी की रात अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी.

SC-ST एक्ट की धाराओं में केस दर्ज

    हिसार के एएसपी राजेश कुमार मोहन ने 6 आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसान और एससी-एसटी एक्ट की धारा जोड़कर केस दर्ज किया गया है.

मृतक की मां ने लगाए आरोप

    मृतक की मां सुनीता ने पुलिस शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2020 में आरोपियों ने उन्हें जान से माने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी.

जोगिंदर शर्मा पर धमकाने का आरोप

    उस वक्त तत्कालानी डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने इस मामले की जांच की थी और फिर सभी आरोपियों ने दोबारा घर आकर धमकाया था.

इन 6 आरोपियों पर मामला दर्ज

    पवन की मां ने तत्कालीन डीएसपी जोगेंद्र शर्मा पर भी मामले में भी अन्य आरोपियों अजयबीर, ईश्वर झाझड़िया, प्रेम खाती, राजेन्द्र के साथ मिलकर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

कोर्ट में चल रहा मामला

    मृतक की मां ने इस मामले में आजाद नगर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया था.

फिलहाल अंबाला में डीएसपी हैं

    इस वक्त पूर्व क्रिकेटर जोगेंद्र शर्मा हरियाणा के अंबाला के डीएसपी हैं. इस मामले में जांच के बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

2004 में डेब्यू, 2023 में संन्यास

    जोगिंदर शर्मा ने साल 2023 में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था. उन्होंने साल 2004 में डेब्यू किया था.

2007 के विश्व कप फाइनल के हीरो बने थे

    साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर डाला था और हीरो बने थे.

आखिरी ओवर का रोमांच

    फाइनल के आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 13 रन चाहिए थे. पहली 2 गेंद पर 7 रन बन गे थे, लेकिन तीसरी गेंद पर जोगिंदर ने मिस्बाह उल हक का शिकार किया और भारत को चैंपियन बना दिया.

More Stories