साल 2025 में भी धरती पर बरसेगी आग, लू से मरेंगे लोग!


Sagar Bhardwaj
2024/12/12 18:17:40 IST

1- साल 2025 में भी गर्मी का कहर

    विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने बताया है कि ला लीना की स्थिति अगले तीन महीनों में बन सकती है. लेकिन ये थोड़े समय के लिए ही रहेगा.

Credit: X

2- साल 2024 इतिहास का सबसे गर्म

    साल 2024 इतिहास का सबसे गर्म साल हो सकता है. ग्लोबल तापमान का बढ़ना इसकी वजह है.

Credit: X

3- 2025 में भी गर्मी से राहत नहीं

    कम समय के लिए बनने वाले ला नीना का मतलब है कि 2023 और 2024 की तरह 2025 में भी तापमान वृद्धि जारी रह सकती है.

Credit: X

4- 55 फीसदी विकसित होगा ला नीना

    डब्ल्यूएमओ के मुताबिक दिसंबर से फरवरी के बीच ला नीना के विकसित होने की 55 फीसदी संभावना है.

Credit: X

5- जलवायु परिवर्तन पर पड़ेगा असर

    तापमान बढ़ने का असर मौसमी बारिश और तापमान के पैटर्न को भी प्रभावित कर रहा है.

Credit: x

6-नवंबर रहा काफी गरम

    दुनिया के कई हिस्सों में नवंबर में सर्दियों का तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा रहा। यह रुझान दिसंबर में भी जारी रहा.

Credit: x

7- दिसंबर से फरवरी रहेंगे गर्म

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी देश के अधिकांश हिस्सों में दिसंबर से फरवरी के सामान्य से अधिक गर्म रहने का पूर्वानुमान जताया है.

Credit: x

8- इंडोनेशिया में रात का तापमान बढ़ा

    इंडोनेशिया में रात के समय न्यूनतम तापमान सामान्य से कहीं ज्यादा 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Credit: x
More Stories