India Daily Webstory

भारतीय वैज्ञानिकों की बड़ी कामयाबी! खोज निकाला धरती से 5 गुना बड़ा ग्रह


Sagar Bhardwaj
Sagar Bhardwaj
2024/10/28 18:39:57 IST
PRL

PRL को मिली बड़ी कामयाबी

    भारत के भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL) के शोधकर्ताओं को एक्सोप्लैनेट विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

India Daily
Credit: X
PLANET

TOI-6651b की खोज

    एडवांस PARAS-2 स्पेक्ट्रोग्राफ की मदद से उन्होंने TOI-6651b की पहचान की है. जो घना है और शनि के आकार का एक्सोप्लैनेट है और सूर्य जैसे तारे की परिक्रमा कर रहा है.

India Daily
Credit: X
PLAM

चौथे एक्सोप्लैनेट की खोज

    PRL द्वारा यह चौता एक्सोप्लैनेट खोजा गया है जो वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के बढ़ते योगदान को दर्शाता है.

India Daily
Credit: X
EARTH

धरती से 5 गुना बड़ा

    TOI-6651b एक अनोखा ग्रह है जिसका भार पृथ्वी के द्रव्यमान से लगभग 60 गुना है और यह धरती से लगभग 5 गुना बड़ा है.

India Daily
Credit: X
neptunian_desert

नेप्च्यूनियन रेगिस्तान के पास मिला

    खगोलशास्त्रियों को यह ग्रह नेप्च्यूनियन रेगिस्तान के किनारे मिला है.

India Daily
Credit: X
PLANET

क्यों खास है खोज

    TOI-6651b की खोज ग्रहों के निर्माण और विकास के अनसुलझे रहस्यों को सुलझाने में मददगार होगी.

India Daily
Credit: pexels
IRON

ग्रह पर लोहे का विशाल भंडार

    इस ग्रह का 87% द्रव्यमान चट्टानी और लौह-समृद्ध पदार्थों से बना है. तथा बाकी शेष भाघ हाइड्रोजन और हीलियम से बना है.

India Daily
Credit: X
neptunian_desert

क्या होगा फायदा

    TOI-6651b का बारीकी से अध्ययन करके वैज्ञानिकों को ग्रह प्रणालियों को आकार देने वाली जटिल गतिशीलता के बारे में नई जानकारी प्राप्त होने की उम्मीद है, जो अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.

India Daily
Credit: X
More Stories