PM मोदी साल में 300 दिन क्यों खाते हैं मखाना? खुद किया खुलासा
Garima Singh
2025/02/24 18:28:45 IST
क्यों सुपरफूड है मखाना?
मखाने में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद हैं. मखाने के रोजाना सेवन से हड्डियां भी मजबूत रहती हैं.
Credit: canvaपाचन तंत्र को करता है मजबूत
मखाने के रोजाना सेवन से पाचन तंत्र बेहद मजबूत रहता है. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, साथ ही वजन पर भी असर पड़ता है.
Credit: canvaकई बीमारियों से लड़ने की ताकत
मखाने के रोजाना सेवन से दिल से लेकर किडनी तक की बीमारियों से बचा जा सकता है.
Credit: CANVAतनाव से लड़ने में मददगार
रोज मखाना खाने से तनाव और नींद न आने की समस्या भी कई हद तक दूर हो जाती है. इसके लिए आपको सोने से पहले दूध के साथ मखाना खाना है.
Credit: canvaभूख बढ़ाता है मखाना
मखाना रोज खाने से भूख न लगने की समस्या दूर हो जाती है. इससे पाचन के साथ-साथ ओवरऑल हेल्थ भी अच्छी रहती है.
Credit: canvaत्वचा को निखारने में मददगार
रोज मखाना खाने से आपकी स्किन पर भी असर पड़ता है. मखाने से स्किन ग्लोइंग हो जाती है. इसके साथ ही एंटी-एजिंग में भी मददगार साबित होता है.
Credit: canva