India Daily Webstory

कौन हैं श्रीराम और माता सीता की कुलदेवी, जिनका आशीर्वाद लेकर वन गए थे राम


Aparajita Singh
Aparajita Singh
2024/01/20 11:55:21 IST
कुलदेवी

कुलदेवी

    22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस मौके पर भगवान राम और माता सीता की कुलदेवी की खास चर्चा हो रही है

India Daily
कुलदेवी

कुलदेवी

    प्रभु राम और माता सीता दोनों की कुलदेवी का मंदिर अयोध्या में ही है. इन मंदिरों में 22 जनवरी को लेकर विशेष तैयारी चल रही है

India Daily
छोटी देवकाली-बड़ी देवकाली

छोटी देवकाली-बड़ी देवकाली

    माता सीता की कुलदेवी छोटी देवकाली और भगवान राम की कुलदेवी बड़ी देवकाली माता हैं. छोटी देवकाली और बड़ी देवकाली के बारे में कई रोचक मान्यताएं हैं.

India Daily
माता पार्वती

माता पार्वती

    ऐसा कहा जाता है कि जब माता सीता विवाह के बाद अयोध्या आई तो वो अपने साथ माता पार्वती की प्रतिमा अपने साथ में लेकर आईं थीं. माता सीता प्रतिदिन मां पार्वती की पूजा करती थीं.

India Daily
छोटी देवकाली

छोटी देवकाली

    जब राजा दशरथ को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने अयोध्‍या स्थिति सप्‍तसागर के ईशानकोण में इस प्रतिमा को स्‍थापित करके माता पार्वती का भव्‍य मंदिर बनवा दिया.

India Daily
बड़ी देवकाली

बड़ी देवकाली

    भगवान राम की कुलदेवी माता बड़ी देवकाली का मंदिर अयोध्‍या में पश्चिम दिशा की ओर है. माना जाता है कि इस मंदिर की स्‍थापना इश्‍वाकु वंश के राजा ने करवाई थी.

India Daily
बड़ी देवकाली के दर्शन

बड़ी देवकाली के दर्शन

    मान्‍यता है कि भगवान राम के जन्‍म के बाद माता कौशिल्‍या उन्‍हें सबसे पहले बड़ी देवकाली के दर्शन कराने लाई थीं. इसलिए, यहां भगवान राम पालने में विराजमान हैं.

India Daily
वनवास

वनवास

    कहा जाता है कि जब श्रीराम को वनवास हुआ, उस समय प्रभु राम बड़ी देवकाली जी की पूजा-अर्चना कर अयोध्या की मंगल कामना करते हुए वन गए थे.

India Daily
चैत्र व शारदीय नवरात्र

चैत्र व शारदीय नवरात्र

    हर साल चैत्र व शारदीय नवरात्र में भगवान राम और माता सीता की कुल देवी की पूजा बड़े धूम-धाम से की जाती है.

India Daily
More Stories