ये है कंडोम बनाने वाली दुनिया की पहली कंपनी


Gyanendra Tiwari
2024/01/17 09:26:00 IST

कंडोम

    गर्भनिरोधक और यौन रोगों से बचाव के लिए कंडोम का प्रयोग किया जाता है.

विज्ञापन

    आज के समय में आप कंडोम से संबंधित कई विज्ञापन देखते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इसे किसने बनाया था. चलिए जानते हैं कि कंडोम का इतिहास कितना पुराना है.

1500 ईस्वी में इस्तेमाल

    माना जाता है कि कंडोम जैसी चीज का इस्तेमाल 1500 ईस्वी में भी किया जाता है.

आंतों से बनाए जाते थे कंडोम

    17वीं शताब्दी में पशुओं की आंतों से कंडोम बनाए जाते थे. ऐसे कंडोम ज्यादातर राजा की अवैध संतानों को पैदा होने से रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे.

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा विज्ञापन

    साल और समय बदलता गया और इसका विस्तार होता गया. 1861 में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहली बार कंडोम का विज्ञापन प्रकाशित किया.

हाथ से तैयार किया जाता था कंडोम

    19वीं शताब्दी से पहले कंडोम को हाथ से तैयार किया जाता था. इसकी गुणवत्ता में कई तरह की कमियां पाई गई.

फ्रैडेरिक किलिआन

    1919 में फ्रैडेरिक किलिआन ने पहला नेचुरल रबर लेटेक्स कंडोम बनाया था. इसके बाद इसे लेकर लोगों में जागरूकता और बढ़ने लगी थी.

ड्यूरेक्स

    इसके बाद 1957 में में ड्यूरेक्स कंपनी द्वारा पहला लुब्रिकेटेड कंडोम बनाया गया. इ

More Stories