हो रहे हैं बोर तो अप्रैल में इन जगहों को करें एक्सप्लोर
India Daily Live
2024/04/02 15:32:06 IST
गर्मी की हो जाती है शुरुआत
मार्च के बाद अप्रैल महीने से गर्मी की शुरुआत हो जाती है. इस महीने में अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो भारत की इन जगहों पर जा सकते हैं.
Credit: pexelsकश्मीर
अगर आप हरी-भरी वादियों का नजारा देखना चाहते हैं तो आप कश्मीर में घूमने जा सकते हैं. यह जगह धरती का स्वर्ग है.
Credit: pexelsपंचमढ़ी
अगर भीड़भाड़ वाली जगह से दूर किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश में पंचमढ़ी जा सकते हैं.
Credit: googleऊटी
अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो आप ऊटी घूमने जा सकते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी.
Credit: pexelsमेघालय
मेघालय में न तो अधिक ठंड और न ही अधिक गर्मी होती है. इस कारण यहां का वातावरण आपको काफी अधिक पसंद आएगा.
Credit: pexelsकेरल
अगर आपको समुद्र तट अधिक पसंद हैं तो आप केरल घूमने आ सकते हैं. यहां के चाय के बागानों की सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.
Credit: pexelsगोवा
यह युवाओं का काफी पसंदीदा स्थान है.यहां पर आप कैसीनो और लग्जरी लाइफ का आनंद ले सकते हैं.
Credit: pexelsरवंगला
यह जगह सिक्किम का काफी फेमस हिल स्टेशन है. यह जगह गंगटोक और पेलिंग के बीच पड़ता है. इस जगह को सिक्किम का स्वर्ग कहते है.
Credit: unsplashडलहौजी
हिमाचल प्रदेश का डलहौजी अप्रैल महीने में काफी सुंदर हो जाता है. यहां पर आप पंच पुल्ला जैसी खूबसूरत जगहों को देख सकते हैं.
Credit: unsplash