वैलेंटाइन डे के लिए मशहूर हैं भारत के ये 9 रोमांटिक प्लेस


Mohit Tiwari
2024/02/11 18:36:09 IST

नैनीताल

    उत्तराखंड में स्थित नैनीताल में आपको पूरा रोमांटिक माहौल देखने को मिलेगा. आप यहां पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं.

Credit: unsplash

उदयपुर

    झीलों के शहर उदयपुर को ड्रीम डेस्टिनेशन कहा जाता है. यहां पर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.

Credit: unsplash

मनाली

    यह जगह कपल्स को काफी पसंद आती है. यहां पर आप एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने के साथ ही एडवेंचर्स एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

Credit: unsplash

ऊटी

    तमिलनाडु प्रांत का यह एक फेमस हिल स्टेशन है. यह जगह कपल्स को काफी पसंद आती है.

Credit: unsplash

मैकलोडगंज

    धर्मशाला के पास धवलागिरी पहाड़ियों में बसे मैकलोडगंज हिल स्टेशन पर आप अपना वैलेंटाइन मना सकते हैं.

Credit: unsplash

आगरा

    आप वैलेंटाइन डे पर आगरा की सैर कर सकते हैं. वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए यह इंडिया के बेस्ट प्लेसेस में से एक है.

Credit: unsplash

कुमारकोम

    केरल का कुमारकोम भी में भी आप अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. यहां की सुंदरता आपको मोह लेगी.

Credit: unsplash

दार्जलिंग

    दार्जलिंग कपल्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर चाय के बगान, रॉक गार्डन आदि काफी कुछ घूमने की जगहें हैं.

Credit: unsplash

लोनावाला

    महाराष्ट्र का यह हिल स्टेशन काफी खूबसूरत और रोमांटिक है. यह कपल्स के लिए काफी बेहतरीन प्लेस है.

Credit: unsplash
More Stories