विंटर वेकेशन के लिए ही बने हैं ये हिल स्टेशन्स


Mohit Tiwari
2023/12/31 16:28:58 IST

सर्दियों के साथ ही आ गया साल 2024

    सर्दियों के साथ ही नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कई लोग विंटर वेकेशन पर कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं.

Credit: pexels

इन जगहों पर जाएं घूमने

    सर्दियों में अगर आप घूमने जाना चाहते हैं तो आप इन हिल स्टेशन्स पर जा सकते हैं.

Credit: unsplash

गुलमर्ग

    यह काफी खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन है. यह सर्दियों में किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर आप अपने वेकेशन स्पेंड कर सकते हैं.

Credit: unsplash

गंगटोक

    गंगटोक एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां पर आप रंग-बिरंगे मठ और हिमालय के नजारे ले सकते हैं.

Credit: unsplash

औली

    सर्दियों में औली की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. यहां नंदा देवी, नीलकंठ और माना पर्वत की चोटियां अकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं.

Credit: unsplash

मनाली

    हिमाचल प्रदेश का यह काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. विशाल हिमालय की चोटियों और घाटियों से घिरा यह हिल स्टेशन देखने में काफी शानदार लगता है.

Credit: unsplash

लद्दाख

    इस बार आप अपना विंटर वेकेशन लद्दाख में भी स्पेंड कर सकते हैं. ए़डवेंचर्स के शौकीनों के लिए यह जगह बेस्ट है.

Credit: unsplash

शिमला

    शिमला काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती आपको अपना दीवाना बना लेगी.

Credit: unsplash

तवांग

    यह भारत के प्रसिद्ध हिल स्टेशन्स में से एक है. यह भारत का सबसे बड़ा मठ है. यहां आपको आध्यात्मिक साधकों की भीड़ देखने को मिलेगी.

Credit: unsplash
More Stories