एंटी एजिंग हैं ये 9 फल, चेहरे पर नहीं दिखने देंगे बुढ़ापा
Mohit Tiwari
2024/02/08 20:38:20 IST
ब्लूबेरी
ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोकेमिकल पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं.
Credit: pexelsअनार
अनार कई सारे एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी से भरपूर होता है. इस कारण इसका सेवन हमारी स्किन में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है.
Credit: pexelsएवोकाडो
एवोकाडो विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है. इसका सेवन स्किन की झुर्रियों को आने से रोकता है.
Credit: pexelsस्ट्रॉबेरी
विटामिन सी से भरपूर स्ट्रॉबेरी कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देती है. जो फाइन लाइन और झुर्रियों को रोकने में मदद करता है.
Credit: pexelsकीवी
कीवी में विटामिन ई, सी और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है.
Credit: pexelsतरबूज
तरबूज में लाइकोपीन होता है. इस कारण इसका सेवन स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है.
Credit: pexelsसंतरा
संतरे में भी विटामिन सी पाया जाता है. जो स्किन की बनावट को सुधारता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.
Credit: pexels पपीता
पपीते में पपेन नामक एक एंजाइम होता है. इसके साथ ही यह विटामिन ए, सी, ई से भरपूर होता है. जो उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करता है.
Credit: pexelsसेब
सेब एंटीऑक्सीडेंट्स का काफी अच्छा स्रोत होता है. इसमें क्वेरसेटिन होता है, जो एंटी एजिंग प्रभाव से भरपूर होता है.
Credit: pexels