रोटी लेकर चाय तक, जानें किस फूड में कितनी होती है कैलोरी
Mohit Tiwari
2023/08/03 02:33:57 IST
एक दिन में लेनी चाहिए इतनी कैलोरी
एक रिसर्च की मानें तो पुरुष प्रतिदिन 400 कैलोरी ज्यादा खर्च करते हैं. इस कारण उन्हें प्रतिदिन 2000-2500 कैलोरी वहीं महिलाओं को 1800-2200 कैलोरी लेनी चाहिए.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsइस कारण जरूरी होता है कैलोरी काउंट
अगर आप डेली लिमिट से कम कैलोरी कंज्यूम करते हैं तो आप वेट लूज करेंगे. वहीं, अगर ज्यादा कैलोरी कंज्यूम करेंगे तो आप वेट गेन करेंगे.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsपोहा और चाय में होती है इतनी कैलोरी
1 प्लेट (लगभग 150 ग्राम) पोहा में 180 कैलोरी होती है.वहीं, एक कप मिल्क टी का कैलोरी काउंट 102 होता है.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsरोटी में होती है इतनी कैलोरी
करीब 30 ग्राम गेहूं की रोटी में 73 कैलोरी और 1 कटोरी चावल में 140 कैलोरी होती है. वहीं, एक कटोरी सब्जी में 32 से 40 कैलोरी होती है.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels मैगी का इतना होता है कैलोरी काउंट
100 ग्राम मैगी में 402 कैलोरी और 1 समोसा में 156 कैलोरी होती है.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsफल में इतनी होती है कैलोरी
1 सेब में 81, एवोकाडो में 306, केले में 105, संतरे में 65 व आम में 135 कैलोरी पाई जाती है.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsसब्जियों में होती है इतनी कैलोरी
सब्जी की 100 ग्राम मात्रा की बात करें तो पालक में 25, टमाटर में 17, गोभी में 27, गाजर में 30, कद्दू में 13 कैलोरी पाई जाती है.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsफास्ट फूड में होती है अधिक कैलोरी
1 प्लेट पापड़ी-चाट में 240, 1 प्लेट गोलगप्पे में 100, 1 प्लेट आलू टिक्की में 300, 1 प्लेट पकौड़ों में 340 कैलोरी पाई जाती है.
Credit: freepik___freepik___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels