बुखार आने के बाद कब खानी चाहिए दवा?


Anubhaw Mani Tripathi
2025/02/28 16:05:18 IST

फैक्टर पर निर्भर

    बुखार आने के बाद दवाई खाने का समय कई फैक्टर पर निर्भर करता है.

Credit: pinterest

आराम करना और ज्यादा पानी पीना फायदेमंद

    हल्के बुखार (100°F से कम) में तुरंत दवाई लेना जरूरी नहीं होता, बल्कि आराम करना और ज्यादा पानी पीना फायदेमंद होता है.

Credit: Social Media

दवाई लेनी चाहिए

    यदि बुखार 100°F से ज्यादा है, तो दवाई लेनी चाहिए.

Credit: pinterest

तुरंत दवाई लेना चाहिए

    बच्चों और बुजुर्गों को बुखार के बाद तुरंत दवाई लेना चाहिए.

Credit: pinterest

बुखार से ज्यादा खतरा

    उनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है और उन्हें बुखार से ज्यादा खतरा हो सकता है.

Credit: pinterest

बुखार लंबे समय तक बना रहे

    डॉक्टर की सलाह पर दवाई लेनी चाहिए, खासकर अगर बुखार लंबे समय तक बना रहे या अन्य गंभीर लक्षण दिखें.

Credit: pinterest
More Stories