कब है प्रपोज डे और किस प्रेमी ने की थी इसकी शुरुआत
Gyanendra Tiwari
2024/02/03 13:51:05 IST
वैलेंटाइन वीक
वैलेंटाइन वीक को लेकर प्रेमी बड़े उत्साहित है. खासकर वो लोग जो अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करने वाले हैं.
Credit: awarenessdays8 फरवरी को प्रपोज डे
इस बार 7 फरवरी को रोज डे तो 8 फरवरी को प्रपोज डे है. Propose Day के दिन बहुत से लोगों का प्रेम सफल होता है तो बहुत से लोगों का प्रेम असफल हो जाता.
Credit: Pinterestप्रपोज डे
आइए जानते हैं कि कब प्रपोज डे की शुरुआत कब हुई थी और इसका किस्सा क्या है?
Credit: Googleप्रपोज की कहानी
ऐसा माना जाता है कि साल1477 से प्रपोज वाली कहानी की शुरुआत हुई थी. इस साल ऑस्ट्रिया के आर्चड्यूक मैक्सिमिलियन ने अंगूठी देकर मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था.
Credit: Googleप्रपोज की दूसरी कहानी
प्रपोज डे का एक दूसरा किस्सा साल 1816 से भी जुड़ा है. इस किस्से में वेल्स की प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था.
Credit: Googleप्रपोज डे की 2 कहानी
जब भी प्रपोज डे की बात होती है तो यही दो कहानियां सुनाई जाती है.
Credit: Googleप्रपोज डे
कहा जाता है कि इन्हीं दो कहानियों के बाद वैलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन को प्रपोज डे के रूप में मनाया जाने लगा था. वर्तमान समय में वैलेंटाइन वीक का प्रपोज डे बहुत ही अहम दिन माना जाता है.
Credit: Google