India Daily Webstory

विटामिन D से रिच हैं ये फूड्स, खोखली हड्डियों में भर देंगे जान


India Daily Live
India Daily Live
2024/02/14 22:34:47 IST
संतरा

संतरा

    संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन डी होता है. इस कारण इसका सेवन सेहत के लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है.

India Daily
Credit: pexels
पत्तागोभी

पत्तागोभी

    पत्तागोभी में कई सारे पोषक तत्व होने के साथ ही विटामिन डी भी होता है. इस कारण यह हमारे दिमाग और हड्डियों के लिए काफी अच्छा होता है.

India Daily
Credit: pexels
गाय का दूध

गाय का दूध

    गाय के दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन डी होता है. एक गिलास गाय के दूध में 115 से 124 (iu) विटामिन डी पाया जाता है.

India Daily
Credit: pexels
मक्खन

मक्खन

    100 ग्राम मक्खन में 60IU (International Unit) विटामिन डी पाया जाता है.

India Daily
Credit: google
दही

दही

    दही में कैल्शियम और विटामिन डी भरपूर मात्रा में होता है. इस कारण इसका सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

India Daily
Credit: freepik
 सेब

सेब

    सेब में विटामिन सी, डी,ए जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस कारण इसके सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं.

India Daily
Credit: pexels
अनानास

अनानास

    शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए अनानास का सेवन कर सकते हैं.

India Daily
Credit: pexels
खरबूजा

खरबूजा

    खरबूजे में विटामिन डी भरपूर मात्रा में होता है. इस कारण यह आपके शरीर को हेल्दी रखता है.

India Daily
Credit: pexels
कीवी

कीवी

    विटामिन सी के साथ ही कीवी में विटामिन डी पाया जाता है. इसका सेवन प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के साथ ही विटामिन डी की कमी को भी पूरा करता है.

India Daily
Credit: pexels
More Stories