बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन


Mohit Tiwari
2023/08/02 00:43:11 IST

काफी है खतरनाक

    कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना काफी खतरनाक होता है. यह मोम जैसा फैटी पदार्थ होता है. यह खून में जमा होकर नसों को ब्लॉक कर देता है. जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

इन चीजों का सेवन कर दें बंद

    अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा हुआ है तो आपको इन चीजों का सेवन बिल्कुल बंद कर देना चाहिए.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

रेड और प्रोसेस्ड मीट

    रेड और प्रोसेस्ड मीट खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है. वहीं, तले हुए चिकन में कोलेस्ट्रॉल का स्तर और बढ़ जाता है.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

दूध और मक्खन

    इसमें भी सैचुरेटेड फैट अधिक होता है. इस कारण इन खाद्य पदार्थों को खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

कुकीज

    जिन पदार्थों में हाइड्रोजनेटेड ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है आपको उन पदार्थों को नहीं खाना चाहिए.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

अंडे

    1 अंडे में 207 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है. इस कारण कोलेस्ट्रॉल की समस्या वाले लोगों को अंडा नहीं खाना चाहिए.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

तली-भुनी चीजें

    बाजार में बिकने वाली पकौड़ी और समोसों आदि को खाने से भी बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. इस कारण इन चीजों से परहेज करने में ही भलाई है.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels

मिठाई

    कोलेस्ट्रॉल से जूझ रहे लोगों को मिठाई का सेवन नहीं करना चाहिए. ज्यादा नमक ही नहीं ज्यादा मीठी चीजों से भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.

Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
More Stories