क्या है म्यूरिन टाइफस जिससे संक्रमित हुआ केरल का व्यक्ति? एक क्लिक में जानें सबकुछ


Gyanendra Tiwari
2024/10/14 19:14:05 IST

केरल का व्यक्ति म्यूरिन टाइफस से संक्रमित

    केरल के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग म्यूरिन टाइफस नामक एक दुर्लभ बैक्टीरियल डिजीज से संक्रमित पाए गए हैं.

Credit: Social Media

की थी विदेश की यात्रा

    संक्रमित बुजुर्ग ने हाल ही में वियतनाम और कंबोडिया की यात्रा की थी.

Credit: Freepik

क्या है म्यूरिन टाइफस

    आइए जानते हैं कि आखिर ये दुलर्भ बीमारी क्या है?

Credit: Social Media

संक्रामक जीवाणु रोग

    म्यूरिन टाइफस एक दुर्लभ संक्रामक जीवाणु रोग है.

Credit: Social Media

किस कारण होता है म्यूरिन टाइफस?

    म्यूरिन टाइफस आमतौर पर पिस्सू जनित बैक्टीरिया रिकेट्सिया टाइफी के कारण होता है.

Credit: Social Media

म्यूरिन टाइफस कैसे फैलता है?

    जब कोई पिस्सू मनुष्य को काटता है तो म्यूरिन टाइफस संक्रमण फैलता है.

Credit: Social Media

बीमारी के वाहक

    चूहे और नेवले इस बीमारी के वाहक माने जाते हैं.

Credit: Social Media

म्यूरिन टाइफस

    म्यूरिन टाइफस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में या एक व्यक्ति से पिस्सू में नहीं फैलता है.

Credit: Social Media
More Stories