इन 9 तरीकों से करें इजहार, जरूर एक्सेप्ट होगा आपका प्यार
Mohit Tiwari
2024/01/08 21:32:05 IST
स्पेशल डे करें सेलेक्ट
आपको अपने क्रश को प्रपोज करने के लिए एक खास दिन चुनना चाहिए. यह दिन आपका या उनका बर्थडे भी हो सकता है.
Credit: pexelsम्यूजिक का करें यूज
म्यूजिक आपका मूड अच्छा करता है, इसके साथ ही यह आपके प्यार का इजहार करने के तरीके को और भी रोमांटिक बनाता है.
Credit: pexelsबीच पर करें प्रपोज
अपने क्रश को समुद्र की लहरों के पास ले जाकर प्रपोज करें. वहां का रोमांटिक माहौल आपके जीवन में रोमांस जगा देगा.
Credit: pexelsडिनर करें प्लान
जब आपको अपने पसंदीदा पर्सन को प्रपोज करना हो तो उसके साथ एक डिनर प्लान करें, कैंडल डिनर हो तो और अच्छा है. इस मौके पर आप उनसे अपने दिल की बात कह सकते हैं.
Credit: pexelsसुबह-सुबह दें सरप्राइज
कभी सुबह-सुबह उनसे मिलें और अपने दिल की सारी बात कह दें. यह सरप्राइज उनको जीवनभर याद रहेगा.
Credit: pexelsट्रेजर हंट का करें यूज
इस तरीके में आपको अलग-अलग जगहों पर कुछ गिफ्ट छिपाने होंगे और लास्ट में अपना प्रपोजल रखना होगा. फाइनल गिफ्ट के तौर पर रिंग रख दें.
Credit: pexelsआर्ट का लें सहारा
किसी स्ट्रीट आर्ट के जरिए भी आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं.
Credit: pexelsखत लिखकर करें प्रपोज
आप अपने दिल की बात का इजहार खत में लिखकर कर सकते हैं.
Credit: pexelsलॉन्ग ड्राइव पर जाएं
अगर आपको अपने दिल की बात क्रश को बतानी है तो आप उनको लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं.
Credit: pexels