Hug करने से बॉडी को मिलते हैं ये 5 फायदे
Mohit Tiwari
2024/02/11 22:40:02 IST
वैलेंटाइन वीक का है छठवां दिन
वैलेंटाइन वीक के छठवें दिन HUG डे सेलिब्रेट किया जाता है.
Credit: pexelsदेते हैं 'जादू की झप्पी'
इस दिन कपल्स एक दूसरे को जादू की झप्पी मतलब गले लगाते हैं.
Credit: pexelsमिलते हैं कई फायदे
एक स्टडी के अनुसार गले मिलने से बॉडी को कई सारे फायदे मिलते हैं.
Credit: pexelsरिलीज होते हैं हैप्पी हार्मोन
एक दूसरे को गले लगाने से बॉडी में हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं.
Credit: pexelsमूड रहता है अच्छा
गले लगाने से डोपामाइन हार्मोन रिलीज होता है. इस कारण व्यक्ति का मूड अच्छा हो जाता है.
Credit: pexelsतनाव होता है दूर
किसी को गले लगाने से कार्टिसोल लेवल कम होता है. इस कारण तनाव से मुक्ति मिलती है.
Credit: pexelsब्लड सर्कुलेशन में होता है सुधार
हग करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है. इससे ऑक्सीजन की सप्लाई भी अच्छी होती है.
Credit: pexelsहार्ट भी रहता है हेल्दी
गले लगाने से ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ता है. इससे हार्ट स्वस्थ रहता है.
Credit: freepikएंग्जाइटी होती है दूर
हग करने से सेरोटोनिन लेवल बूस्ट होता है. इसके कारण एंग्जाइटी से छुटकारा मिलता है.
Credit: freepik