आपके चेहरे की रंगत बदल देगा खरबूजा
India Daily Live
2024/05/02 17:33:05 IST
पोषक तत्वों से है भरपूर
खरबूजे में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस कारण खरबूजा आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है.
Credit: pexelsस्किन संबंधी कई समस्याएं होती हैं दूर
खरबूजे से स्किन संबंधी कई प्रकार की समस्याओं का अंत होता है.
Credit: pexelsबेसन के साथ बनाएं फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप खरबूजे के गूदे में थोड़ा बेसन और नींबू का रस डालकर मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं.
Credit: freepik खरबूजा और शहद
अगर आपकी स्किन रूखी है तो खरबूजे के गूदे में शहद मिलाकर स्किन पर लगाएं.
Credit: pexelsमिलेंगे ये फायदे
अपनी स्किन के अनुसार खरबूजे का फेस पैक लगाने से आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं.
Credit: pexelsबढ़ती उम्र के लक्षणों को करता है कम
इसका फेस पैक स्किन पर लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं.
Credit: freepikदाग-धब्बे होते हैं दूर
स्किन पर खरबूजा लगाने से दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.
Credit: pexelsटैनिंग भी होती है कम
खरबूजे से बने फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है.
Credit: freepik लिप बनाता है सॉफ्ट
खरबूजे को पीसकर इसमें ग्लिसरीन मिला लें. इसको अपने लिप्स पर लगाएं. इससे लिप सॉफ्ट बनते हैं.
Credit: pexels