आपके चेहरे की रंगत बदल देंगे ये प्राकृतिक होममेड फेसपैक, पार्लर को खुद से कह देंगी टाटा


Mohit Tiwari
2024/01/17 06:15:57 IST

कैसे बनाएं ये फेस पैक?

    इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको जरूरत है बेसन की. बेसन में आप कुछ चीजों को मिलाकर यह फेस पैक बना सकती हैं.

Credit: freepik

मलाई

    बेसन में मलाई मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं.

Credit: freepik

दूर होगी ड्राईनेस

    बेसन में मलाई मिलाकर स्किन पर लगाने से टैनिंग और ड्राईनेस दूर होती है.

Credit: pexels

हल्दी

    बेसन में हल्दी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं.

Credit: pexels

दूर होंगे मुंहासे

    इस होममेड पैक को लगाने से आपकी स्किन से मुंहासों और एक्ने की समस्या दूर हो जाएगी.

Credit: freepik

शहद

    दो चम्मच बेसन में थोड़ा शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पैक को चेहरे पर लगा लें.इससे आपकी स्किन से दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे.

Credit: pexels

दूध

    एक बाउल में दो चम्मच बेसन और दूध मिलाएं. इसमें थोड़ी सी हल्दी डालकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इससे आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा.

Credit: pexels

दही

    बेसन में दही मिलाकर स्किन पर लगाने से चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है.

Credit: freepik

गुलाबजल

    बेसन में गुलाबजल मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन मुलायम होती है.

Credit: pexels

गुलाबजल

    बेसन में गुलाबजल मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन मुलायम होती है.

Credit: pexels
More Stories