India Daily Webstory

हाई हील्स पहनने का है शौक? पैर से लेकर घुटने तक सबको कर देगी कमजोर!


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/04/11 14:31:33 IST
रोज हाई हील्स पहनना

रोज हाई हील्स पहनना

    हालांकि हर रोज हाई हील्स पहनने से आपकी शक्ल-सूरत में निखार आ सकता है, लेकिन ये धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती हैं. आपको हर रोज हाई हील्स पहनने के इन 7 नकारात्मक परिणामों के बारे में पता होना चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
पैर दर्द

पैर दर्द

    पैरों में लगातार दर्द, विशेष रूप से पैर की उंगलियों, मेहराब और पैरों के तलवों में, हर दिन ऊँची एड़ी के जूते पहनने से हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
आसन संबंधी समस्याएं

आसन संबंधी समस्याएं

    आपके शरीर का भार आपकी एड़ियों के कारण आगे की ओर स्थानांतरित हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप अक्सर गलत मुद्रा बनती है और आपकी रीढ़ तथा पीठ के निचले हिस्से पर अनावश्यक दबाव पड़ता है.

India Daily
Credit: Pinterest
टखने की चोटें

टखने की चोटें

    क्योंकि ऊंची एड़ियां संतुलन बिगाड़ती हैं और पैरों की स्थिति को अस्थिर बनाती हैं, इसलिए इनसे टखने में मोच आने और गिरने का खतरा बढ़ जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
घुटने का तनाव

घुटने का तनाव

    नियमित रूप से एड़ी का उपयोग करने से घुटनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे दीर्घकालिक क्षति या जोड़ों में दर्द हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
घुटने का तनाव

घुटने का तनाव

    नियमित रूप से एड़ी का उपयोग करने से घुटनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे दीर्घकालिक क्षति या जोड़ों में दर्द हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
छोटी पिंडली की मांसपेशियां

छोटी पिंडली की मांसपेशियां

    नियमित रूप से ऊंची एड़ी के जूते पहनने से पिंडली की मांसपेशियां छोटी और सख्त हो सकती हैं, जो समय के साथ असुविधा और लचीलेपन में कमी का कारण बन सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
पीठ के निचले हिस्से में दर्द

पीठ के निचले हिस्से में दर्द

    एड़ी के नियमित उपयोग से रीढ़ की हड्डी का संरेखण गड़बड़ा सकता है, जिससे पीठ के निचले हिस्से में लगातार दर्द और मांसपेशियों में तनाव उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
आंखों पर भी असर

आंखों पर भी असर

    दावा किया जाता है कि हाई हिल्स ज्यादा पहनने पर आंखों पर भी इसका असर पड़ता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories