India Daily Webstory

तरबूज अंदर से मीठा है या नहीं? इस तरह करें चेक


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/20 23:01:39 IST
watermelon

मीठा तरबूज चुनने का गजब तरीका

    गर्मी में तरबूज सबसे बेस्ट हाइड्रेशन का ज़रिया है. लेकिन मीठा और रसीला तरबूज कैसे चुनें? एक वायरल वीडियो में दीदी ने बताया आसान तरीका, जो हर किसी को पसंद आ रहा है.

India Daily
Credit: x
watermelon

गर्मी का सुपरफूड

    तरबूज न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि गर्मी में शरीर को हाइड्रेट रखने का बेहतरीन तरीका भी है. यह रसीला फल सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन सही तरबूज चुनना है असली चुनौती. चलिए, सीखें.

India Daily
Credit: x
watermelon

पीला धब्बा है मीठे तरबूज की निशानी

    तरबूज पर पीला धब्बा देखें. यह निशान बताता है कि तरबूज बिना केमिकल के प्राकृतिक रूप से पका है. बिना पीले धब्बे वाला तरबूज हो सकता है केमिकल युक्त.

India Daily
Credit: x
watermelon

पक्का मीठा तरबूज

    तरबूज की टहनी ब्राउन और सूखी होनी चाहिए. यह इस बात का सबूत है कि तरबूज पूरी तरह पकने के बाद तोड़ा गया है. हरी टहनी? शायद वो कच्चा हो.

India Daily
Credit: x
watermelon

रसीले तरबूज का राज

    तरबूज पर बना भूरा जाल इसकी मिठास और रसीलेपन की गारंटी है. जितना गहरा और साफ जाल, उतना ही लाल और स्वादिष्ट तरबूज.

India Daily
Credit: x
watermelon

खोखली आवाज़, मीठा तरबूज

    तरबूज को ठोकने पर खोखली आवाज़ आए, तो समझ लें वो मीठा और पका हुआ है.

India Daily
Credit: x
More Stories