रोजाना लेट उठने की आदत पड़ जाएगी भारी, हो सकती हैं ये दिक्कतें
Antima Pal
2025/04/06 15:22:39 IST
सेहत को हो सकते है कई नुकसान
रात के 12 बजे से पहले ना सोना तो जैसे एक तरह से ट्रेंड बन गया है.
Credit: social mediaनींद पूरी ना होना गंदी आदत
सुबह ऑफिस के लिए लोग भले ही जल्दी उठ रहे है, लेकिन नींद पूरी नहीं हो पा रही है.
Credit: social mediaकम नींद से सेहत को होंगे कई नुकसान
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कम नींद लेना और सुबह देर से उठना नुकसानदायक हो सकता है.
Credit: social mediaबढ़ती उम्र को बुरी तरह से कर सकता है प्रभावित
जी हां रोजाना देर से उठना आपकी बढ़ती उम्र को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है.
Credit: social mediaस्टडी में हुआ खुलासा
एक स्टडी में सुबह देर से उठने वालों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
Credit: social mediaशरीर में सर्केडियन रिदम का बिगडे़गा संतुलन
देर से उठने वालों के शरीर में सर्केडियन रिदम का संतुलन बिगड़ जाता है.
Credit: social mediaमेटाबॉलिज्म पर पड़ेगा असर
इसका सीधा असर मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है.
Credit: social mediaबुढ़ाते को देता है बढ़ावा
जिस वजह से यह अंसतुलन धीरे-धीरे बुढ़ाते को बढ़ा सकता है.
Credit: social media