श्रीलंका-थाईलैंड के बाद अब इस देश में नहीं लगेगा वीजा


Priya Singh
2023/12/31 22:03:44 IST

विदेश यात्रा

    इसमें कोई दोराय नहीं कि विदेश यात्रा भारतीयों के लिए काफी मुश्किल भरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां जाने के लिए वीजा लगाना पड़ता है.

पासपोर्ट और वीजा अप्लाई

    यही कारण की वजह से पासपोर्ट और वीजा अप्लाई करने की सिरदर्दी कोई नहीं लेना चाहता है.

क्वालालंपुर

    मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर एक बहुत ही खूबसूरत शहर है जहां आप बिना वीजा के घूमने जा सकते हैं.

लैंगकॉवी

    लैंगकॉवी 99 आइलैंड का एक समूह है, जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर आपको नेचर से प्यार हैं तो ये आपके लिए काफी अच्छा है.

पेनांग

    मलेशिया में स्थित पेनांग हिल को बुकेट बड़ोरा के नाम से भी जाना जाता है, यह मलेशिया का सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह है.

मलक्का

    मलक्का मलेशिया का एक ऐतिहासिक शहर है जहां आप न्यू- ईयर पर जाने का प्लान बना सकते हैं.

बोर्नियो

    मलेशिया का बोर्नियो शहर जो कि तीसरा सबसे बड़ा आईलैंड भी है. बोर्नियो के आसपास बहुत सारे छोटे आइलैंड भी हैं.

More Stories