'जब भी तुम्हारी याद आती...', टेडी डे पर पार्टनर को भेजें ये खास शायरी


Princy Sharma
2025/02/10 07:32:34 IST

क्या है टेडी डे?

    टेडी डे हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है, जो वैलेंटाइन सप्ताह का चौथा और खास दिन होता है. इस दिन टेडी बियर को समर्पित किया जाता है, जो प्यार और स्नेह का प्रतीक है.

Credit: Pinterest

टेडी बियर का इतिहास

    टेडी बियर का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर 'टेडी' रूजवेल्ट के नाम पर पड़ा. उन्होंने एक घायल भालू का शिकार करने से मना कर दिया था और उनके इस नरम दिल के व्यवहार से प्रेरित होकर टेडी बियर का आविष्कार हुआ.

Credit: Pinterest

टेडी बियर का महत्व

    टेडी बियर को मुलायम और प्यारा माना जाता है, जो आपके प्यार और देखभाल को दर्शाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिकाएं और दोस्त एक-दूसरे को टेडी बियर उपहार में देते हैं, जिससे वे अपने स्नेह का इजहार करते हैं.

Credit: Pinterest

1.

    'टेडी सा मुलायम दिल मेरा, भेज रहा हूं संभालकर रखना. जब आए प्यार मुझपर, मेरे दिए टेडी को हग कर लेना. हैप्पी टेडी डे!'

Credit: Pinterest

2.

    'भेज रहा हूं मैं तुम्हें एक टेडी बहुत प्यार से, रखना तुम इसे हमेशा संभाल के, हो अगर मोहब्बत मुझसे तो. हैप्पी टेडी डे!'

Credit: Pinterest

3.

    'जब भी तुम्हारी याद आती है, तुम्हारे दिए टेडी को गले लगा लेती हूं. हैप्पी टेडी डे'

Credit: Pinterest

4.

    तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं, तेरे दीदार में आंखें बिछाए बैठे हैं. तू टेडी ते दिन बस टेडी दे दे, इस आस से कब से बेकरार बैठे हैं.

Credit: Pinterest

टेडी डे के खास वॉलपेपर

    आप इस दिन को और भी खास बनाने के लिए टेडी डे के शानदार वॉलपेपर भेज सकते हैं, ताकि हर कोई इस प्यारे दिन का आनंद ले सके.

Credit: Pinterest
More Stories