'तेरे प्यार की कसम...' प्रॉमिस डे पर शायराना अंदाज में करें पार्टनर को विश
Princy Sharma
2025/02/11 07:55:50 IST
प्रॉमिस डे
वैलेंटाइन वीक का 11 फरवरी को मनाया जाने वाला प्रॉमिस डे हर रिश्ते को मजबूत करने और विश्वास बढ़ाने का एक खास दिन है.
Credit: Pinterest प्रेमी-प्रेमिका
यह दिन न केवल प्रेमी-प्रेमिका के लिए, बल्कि दोस्तों, परिवार और हर उस व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है, जिनसे हम जीवनभर का रिश्ता निभाने का वादा करते हैं.
Credit: Pinterest शायरी और कोट्स
अगर आप भी अपने खास व्यक्ति को इस दिन खास तरीके से विश करना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन शायरी और कोट्स हैं, जो आपके दिल की बात कह देंगे.
Credit: Pinterest 1.
'वादे वही होते हैं जो दिल से किए जाते हैं, जो निभाए नहीं जाते वे सिर्फ बातें कहलाते हैं.'
Credit: Pinterest 2.
'इस वादे के साथ चलते हैं, हर मोड़ पर हम साथ रहेंगे, न वक्त बदलेगा, न प्यार बदलेगा, बस साथ निभाएंगे उम्रभर'
Credit: Pinterest 3.
'वादे और प्यार में बस इतना फर्क होता है, प्यार कुछ पल का हो सकता है, लेकिन सच्चा वादा जिंदगीभर निभाया जाता है'
Credit: Pinterest 4.
'मैं तुमसे वादा करता हूं, हर खुशी में तेरे साथ रहूंगा, हर गम को तेरे अपना समझूंगा, जब तक सांसें चलेंगी, तेरा हाथ कभी नहीं छोड़ूंगा'
Credit: Pinterest 5.
'चाहे दूर हो जाएं रास्ते, चाहे मुश्किलें आएं कितनी भी, तेरा साथ कभी नहीं छोड़ेंगे, ये वादा है दिल से'
Credit: Pinterest 6.
तेरे प्यार की कसम, तुझे कभी रुलाएंगे नहीं, तेरी हर खुशी पर तुझे गले लगाएंगे नहीं, साथ रहेंगे ताउम्र इस जिंदगी में, ये वादा है तुझसे, तुझे कभी भूलाएंगे नहीं'
Credit: Pinterest 7.
'तू हंसती रहे, यही ख्वाहिश हमारी, तेरे बिना अधूरी है जिंदगी हमारी, हर जन्म में तेरा साथ पाने का वादा करते हैं, कभी छोड़ेंगे नहीं, ये कसमें खाते हैं'
Credit: Pinterest 8.
'दिल से निभाएंगे हर एक रिश्ता, चाहे वक्त लाए कितने भी मोड़, न छोड़ेंगे कभी तेरा हाथ, हर कदम पर रहेंगे तेरे साथ'
Credit: Pinterest