फरवरी में ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन वीक? ये है वजह
Antima Pal
2025/02/07 17:24:35 IST
7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक करते हैं सेलिब्रेट
हर साल वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है.
Credit: social mediaक्यों मनाते हैं वैलेंटाइन वीक?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वैलेंटाइन वीक क्यों मनाते हैं?
Credit: social mediaपहला दिन रोज डे शुरु
इस वीक का पहला दिन रोज डे शुरु से होता है.
Credit: social mediaईसाई पादरी के बलिदान से हुई थी शुरुआत
बता दें कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत सेंट वैलेंटाइन नामक एक ईसाई पादरी के बलिदान से हुई थी.
Credit: social mediaसंत वैलेंटाइन की याद में मनाते हैं वैलेंटाइन डे
यह दिन संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है.
Credit: social mediaप्रेम और विवाह के समर्थन में उठाई थी आवाज
जिन्होंने तीसरी शताब्दी में रोम में प्रेम और विवाह के समर्थन में आवाज उठाई थी.
Credit: social mediaसंत वैलेंटाइन को दिया गया था मृत्युदंड
संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी को मृत्युदंड दे दिया था उनकी याद में यह दिन प्रेम का प्रतीक बन गया.
Credit: social mediaइसी वजह से मनाते हैं वैलेंटाइन डे
इसीलिए 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाते हैं.
Credit: social mediaप्रेम के लिए होता है खास दिन
यह दिन प्रेम और रिश्तों का सबसे खास दिन होता है.
Credit: social media