इस दिन है चॉकलेट डे, जानें कैसे हुई थी इसकी शुरुआत


Gyanendra Tiwari
2024/02/03 14:41:21 IST

वैलेंटाइन वीक

    7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरुआत हो रही है. एक हफ्ते तक चलने वाले इस सप्ताह में हर दिन कोई न कोई डे सेलिब्रेट किया जाता है.

Credit: Google

चॉकलेट डे

    7 फरवरी को रोज डे. 8 फरवरी को प्रपोज डे तो 9 फरवरी को चॉकलेट डे. चॉकलेट डे अपने आप में खास होता है.

Credit: Google

तीसरे दिन चॉकलेट डे

    वैसे 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट डे मनाया जाता है लेकिन वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है.

Credit: Google

प्रेमी जोड़ों के लिए खास है चॉकलेट डे

    विश्व चॉकलेट डे की ही तरह वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन पड़े वाला चॉकलेट डे प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास होता है.

Credit: Google

प्रेमी देते हैं चॉकलेट

    चॉकलेट डे के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को गिफ्ट के रूप में चॉकलेट देते हैं. आइए जानते हैं इसकी शुरुआत कैसे हुई थी.

Credit: Google

खोजकर्ता हेर्नान कोर्टेस

    माना जाता है स्पैनिश खोजकर्ता हेर्नान कोर्टेस को वर्ष 1519 में पीने के लिए दी गई थी. उस वक्त चॉकलेट कड़वी होती थी. लेकिन उन्होंने उसमें वेनिला और चीनी मिलाकर उसे मीठा कर दिया. इसके बाद 1550 से पूरे यूरोप में 7 जुलाई को चॉकलेट डे के मनाने का किस्सा शुरू हो गया था.

Credit: sciencephoto

स्वाद का एहसास

    वैलेंटाइन सप्ताह में चॉकलेट डे ही ऐसा दिन जो प्रेमी जोड़ों को स्वाद का एहसास दिलाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को चॉकलेट देकर मुंह मीठा करते हैं.

Credit: Google
More Stories