महारानी ने गुलाब देकर अपने प्यार का किया इजहार तो दुनिया मनाने लगी Rose Day!
Gyanendra Tiwari
2024/02/02 12:27:01 IST
वैलेंटाइन वीक
फरवरी का महीना लगते ही वैलेंटाइन वीक की बात होने लगती है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है.
Credit: Googleवैलेंटाइन वीक
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है तो प्रेमी जोड़े खुश हो जाता है. पूरे सप्ताह प्रेमी इंजॉय करते हैं.
Credit: Googleवैलेंटाइन वीक का पहले दिन
वैलेंटाइन वीक के पहले दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है.
Credit: GoogleRose Day
7 फरवरी को रोज डे है. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को गुलाब (जिसे अंग्रेजी में Rose कहते हैं) देकर अपने प्यार को एक्सप्रेस करते हैं.
Credit: Googleरोज डे का इतिहास
रोज डे का इतिहास की बात करें तो इसकी शुरुआत कैसी हुई थी. इसे लेकर कई कहानियां बताई जाता है. एक कहानी है कि मुगल बेगम नूरजहां को उनके पति रोज एक टन गुलाब भेजा करते थे.
Credit: Google महारानी विक्टोरिया और रोमन
इसके अलावा एक कहानी ये भी है कि महारानी विक्टोरिया और रोमन अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब दिया करते थे.
Credit: Googleरोज डे
रोज डे मनाने के पीछे इन्हीं कहानियों को कारण बताया जाता है.
Credit: Google