गर्भवती महिलाएं सावधान, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल हो सकते हैं खतरनाक
Sagar Bhardwaj
2023/12/05 10:17:20 IST
संस्था ने जारी की चेतावनी
बैन टॉक्सिक्स नाम की संस्था ने त्वचा गोरी करने वाले जहरीले रसायनों वाले उत्पादों को खरीदने और इनका उपयोग करने के खिलाफ चेतावनी जारी की है.
गर्भवती महिलाओं पर बुरा असर
संस्था का मानना है कि इन उत्पादों का स्वास्थ्य और सुरक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ता है, खासकर गर्भवती महिलाओं पर.
पारा युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स खतरनाक
देश और दुनियाभर में बैन होने के बावजूद, पारा युक्त व्हाइटनिंग उत्पाद इंटरनेट पर बिक्री के लिए आसानी से उपलब्ध हैं.
हो सकते हैं हाइड्रोक्विनोन जैसे पदार्थ
जिन लाइटनिंग उत्पादों में पारा नहीं होता है उनमें हाइड्रोक्विनोन जैसे अन्य खतरनाक पदार्थ हो सकते हैं.
ऑनलाइन धड़ल्ले से हो रही बिक्री
अक्टूबर में जारी इस रिपोर्ट में फिलीपींस सहित 12 देशों के 23 ऑनलाइन प्लेटफार्मों से 213 त्वचा को गोरा बनाने वाले उत्पादों (SLP) की पहचान की गई.
90 फीसदी उत्पाद पाए गए खतरनाक
इनमें खतरनाक रूप से 191 (90 फीसदी) उत्पाद सरकारों और मिनामाटा कन्वेंशन द्वारा अनिवार्य एक पीपीएम सीमा को पार कर गए, जिनमें पारे की मात्रा 1.18 से 74,800.00 पीपीएम तक पाई गई.
हो सकती हैं ये बीमारियां
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पारा और खतरनाक पदार्थों का इस्तेमाल किडनी की बीमारी, त्वचा पर चकत्ते, त्वचा पर घाव, बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण के प्रति त्वचा की प्रतिरोधक क्षमता में कमीं, चिंता, अवसाद और मनोविकृति जैसी बीमारी कर सकता है.
भ्रूण के लिए खतरनाक
गर्भवती महिलाओं के इन उत्पादों के संपर्क में आने से उसके भ्रूण को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.