अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ कैसे बनाएं?


Reepu Kumari
2025/03/11 21:56:08 IST

तुलसी के पौधे मुरझा जाएंगे

    गर्मियों के मौसम में सीधे सूर्य के संपर्क में आने से तुलसी के पौधे मुरझा सकते हैं.

Credit: Pinterest

ऐसे करें बचाव

    यदि आपके तुलसी के पौधे में ये समस्याएं आ रही हैं, तो आपको निम्नलिखित सुझाव आजमाने चाहिए.

Credit: Pinterest

तुलसी को ऐसे रखें हरा भरा

    इन टिप्स की मदद से आप अपनी तुलसी को गर्मियों में भी हरा-भरा रख सकते हैं.

Credit: Pinterest

हल्दी का पानी मिलाएं

    यह घोल कीटों और फफूंद संबंधी समस्याओं को रोकने में मदद कर सकता है, साथ ही मिट्टी को पोषक तत्वों से समृद्ध भी कर सकता है.

Credit: Pinterest

अधिक धूप में न रखें

    अधिक धूप में न रखें गर्मियों के दौरान अपने तुलसी के पौधे को अधिक धूप में न रखें और उसे हल्का पानी दें.

Credit: Pinterest

उर्वरक डालें

    अपने तुलसी के पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ रखने के लिए हर 15 दिन में उर्वरक डालें.

Credit: Pinterest

दोबारा गमले में लगाना

    जब तुलसी का पौधा अपने गमले से बड़ा हो जाए तो उसे दोबारा गमले में लगाएँ। थोड़ा बड़ा गमला और ताज़ा पॉटिंग मिक्स इस्तेमाल करें.

Credit: Pinterest

जलभराव से बचें

    सुनिश्चित करें कि आपके गमले में जलभराव को रोकने के लिए जल निकासी छेद हों.

Credit: Pinterest

पत्तियों का रंग देखें

    पत्तियों का पीला पड़ना ज़्यादा पानी या पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है. तुलसी के पत्तों के रंग पर पूरा ध्यान दें.

Credit: Pinterest
More Stories