दुनियाभर में मशहूर है ये 5 जगह की होली
Garima Singh
2025/02/28 22:40:28 IST
मथुरा की रंगो वाली होली
उत्तर प्रदेश के ब्रज में स्थित, मथुरा शहर भारत में होली मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि यह भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है. होली के दौरान, मथुरा लोगों के लिए स्वर्ग बन जाता है. यहां पर होली मनाने देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं.
Credit: Xवृंदावन की फूलों वाली होली
वृंदावन में होली के त्योहार पर वैष्णवों की भारी भीड़ उमड़ती है. यहां बांके बिहारी मंदिर उत्सव का केंद्र होता है. यहां होली के हफ्ते भर पहले ही उत्सव शुरू हो जाता है, जो फूलों की होली से शुरू होता है, विधवा होली के साथ आगे बढ़ता है और होली से एक दिन पहले रंगों के दंगल के साथ समाप्त होता है.
Credit: Xबरसाना की लट्ठमार होली
उत्तर प्रदेश के बरसाना की लट्ठमार होली भी काफी फेमस है. बरसाना और नंदगांव की महिलाएं होली के पर्व पर पुरुषों को लाठियों से पीटती हैं, जबकि पुरुषों को ढाल के नीचे खुद को इससे बचाने की कोशिश करते हैं.
Credit: Xरंगों से सराबोर पुष्कर की होली
यूपी के अलावा राजस्थान भी होली के लिए काफी फेमस है. यहां पुष्कर अपने पुष्कर मेले और रेगिस्तान के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यह होली के लिए भी बहुत फेमस है। होली पर पुष्कर रंगों से सराबोर हो जाता है.
Credit: Xहंपी की होलिका दहन
कर्नाटक के हंपी को यूनेस्को से वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है. यहां होलिका दहन के साथ-साथ यहां धुलंडी भी मनाई जाती है. हंपी में पारंपरिक तौर पर होली मनाने जाया जा सकता है.
Credit: X