खर्राटे लेने वाले हो जाएं सावधान, सेकेंडों में जा सकती है जान!


Gyanendra Tiwari
2024/02/05 08:39:12 IST

लाइफस्टाइल

    आज की लाइफस्टाइल में खर्राटे लेकर सोना आम बात हो गई है.

Credit: Freepik

खर्राटे लेकर सोना

    कभी-कभी इतनी थकान होती है कि अगर आप खर्राटे लेकर नहीं सोते तो भी आपको खर्राटे हैं.

Credit: Freepik

खर्राटे की समस्या

    खर्राटे लेकर सोने वाली समस्या दुनिया में तेजी के साथ बढ़ रही है.

Credit: Freepik

हल्के में लें

    खर्राटे को हल्के में लेना आपके लिए बहुत बड़ा हो सकता है. इसलिए अगर आप खर्राटे लेकर सो रहे हैं तो थोड़ा सावधान होने की जरूरत है.

Credit: Freepik

स्लीप एपनिया

    वैज्ञानिकों की मानें तो खर्राटे लेकर सोना स्लीप एपनिया नाम की एक हानिकारक स्थित या फिर कहें बीमारी का संकेत होता है.

Credit: Freepik

रुक सकती है सांस

    स्लीप एपनिया एक प्रकार की ऐसी बीमारी है जिसमें रात में कई बार सांस रुक जाती है.

Credit: Freepik

हो सकती है मौत!

    ऐसी स्थिति में कई बार शरीर को कुछ सेकेंड के लिए जब ऑक्सीजन नहीं मिलता तो इसकी वजह से मौत भी हो सकती है.

Credit: Freepik

पीठ के बल न सोएं

    अगर आप स्लीप एपनिया से बचना चाहते हैं तो पीठ के बल न सोएं. पीठ के बल सोने वालों को स्लीप एपनिया का ज्यादा खतरा होता है.

Credit: Freepik

डिस्क्लेमर

    स्लाइड्स में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

Credit: Freepik
More Stories