फ़्रस्ट्रेटेड लोगों की ये आदतें आपको कर सकती हैं परेशान, तुरंत बना लें दूरी
Ritu Sharma
2025/02/22 12:13:14 IST
हमेशा नेगेटिव सोच रखना
कुंठित लोग हर चीज में बुराई ही देखते हैं. चाहे कोई खुशखबरी हो या किसी की सफलता, ये हमेशा नकारात्मक नजरिए से ही देखते हैं.
Credit: Social Mediaदूसरों की खुशी से जलन
ये लोग खुद खुश नहीं रहते और जब कोई और खुश होता है, तो जलन से भर जाते हैं. इन्हें दूसरों की सफलता रास नहीं आती.
Credit: Social Media निंदा करने में मजा आता है
दूसरों की बुराई करना, उनके निजी जीवन पर टिप्पणी करना और निंदा करना इन्हें सबसे ज्यादा आनंद देता है.
Credit: Social Mediaखुद को हमेशा पीड़ित समझना
ऐसे लोग हमेशा खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश करते हैं और अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं.
Credit: Social Mediaसकारात्मकता से परहेज
अगर कोई इन्हें अच्छा सलाह दे, तो ये उसे मानने के बजाय उल्टा बहस करने लगते हैं. ये कभी भी अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव नहीं चाहते.
Credit: Social Mediaबदलाव से डरना
कुंठित लोग अपनी आदतें सुधारने की कोशिश नहीं करते, बल्कि बदलाव से डरते हैं और हर चीज का विरोध करते हैं.
Credit: Social Mediaहर चीज में शक करना
इनका स्वभाव हर चीज और हर व्यक्ति पर शक करने का होता है. ये दूसरों की मंशा पर संदेह करते हैं और किसी पर भरोसा नहीं करते.
अगर आप अपने आसपास ऐसे लोगों को पहचानते हैं, तो बेहतर होगा कि उनसे दूरी बना लें. सकारात्मक लोगों के साथ रहें और खुद को भी नकारात्मक सोच से बचाएं.
Credit: Social Media