दुनिया की वो 5 जगह जहां इंसानों को जाना है मना


Princy Sharma
2025/02/22 11:10:59 IST

छुट्टियों में यात्रा

    हम अक्सर छुट्टियों में यात्रा करने का मन बनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कुछ जगह ऐसी हैं जहां इंसान के लिए जाना मना होता है.

Credit: Pinterest

रहस्यमयी जगहें

    ये जगहें ना केवल बेहद खूबसूरत हैं, बल्कि यहां के वातावरण और जीवन की परिस्थितियां भी बहुत अनोखी हैं. आइए जानें, उन रहस्यमयी स्थानों के बारे में जहां इंसानों का जाना सख्त मना है.

Credit: Pinterest

गंगखर पुनसुम

    भूटान में तिब्बत के बॉर्डर पर स्थित गंगखर पुनसुम एक रहस्यमयी जगह है जहां आम लोगों को जाने की अनुमति नहीं है. यह स्थान धार्मिक रूप से बहुत महत्व रखता है और यहां के निवासी किसी विशेष पूजा को अंजाम देते हैं जिसे आम जनता से छिपा कर रखा गया है.

Credit: Pinterest

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड

    नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, जो कि अंडमान आइलैंड समूह में स्थित है, एक खूबसूरत आइलैंड होने के बावजूद इंसानों के लिए एक खतरनाक स्थान माना जाता है. इस आइलैंड पर आदिवासी लोग रहते हैं और ये आदिवासी बाहरी लोगों से बेहद नफरत करते हैं.

Credit: Pinterest

स्टार माउंटेन

    पापुआ न्यू गिनी में स्थित स्टार माउंटेन न केवल खूबसूरत है, बल्कि खतरनाक भी है. इस स्थान की चोटी 15,000 फीट से ज्यादा ऊंची है और यहां से तारे बेहद साफ और बड़े दिखाई देते हैं. लेकिन यह जगह इतनी दुर्गम है कि यहां जाना असंभव सा हो जाता है। इसे दूसरी दुनिया का रास्ता भी कहा जाता है.

Credit: Pinterest

डेवोन आइलैंड

    कनाडा के नुनावुत में स्थित डेवोन आइलैंड बेहद कठिन परिस्थितियों से घिरा हुआ है. यहां का वातावरण इतना ठंडा है कि यहां जीना असंभव है. यहां के कोहरे के कारण किसी भी तरह की यात्रा करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इस स्थान को एलियन्स का घर भी कहा जाता है.

Credit: Pinterest
More Stories