
ये चाइनीज फूड जो भारत में सबसे ज्यादा किए जाते हैं पसंद
Priya Singh
2023/12/25 20:06:15 IST

चाइनीज फूड
दुनियाभर में चाइनीज फूड को काफी पसंद किया जाता है.

भारत में किया जाता है पसंद
आज हम आपको ऐसे चाइनीज फूड के बारे में बताएंगे जिनको भारत में काफी पसंद किया जाता है.

एग फ्राईड राइज
सब्जी और अंडे के साथ बनाए जाने वाले एग फ्राईड राइज को काफी पसंद किया जाता है.

स्प्रिंग रोल
शाम को अगर आपको कुछ चटपटा खाने का मन हैं तो आप स्प्रिंग रोल को खा सकते हैं.

चिली चिकन
चिली चिकन जिसको भारत के साथ-साथ बाहर भी काफी पसंद किया जाता है.

चिली पोटैटो
चिली पोटैटो जो कि खाने में काफी टेस्टी होता है और यह वेजिटेरियन वालों के लिए काफी अच्छा होता है.

सुशी
चाइना में सुशी की बहुत वैरायटी मिलती है जिसको यहां के लोग भी खाना पसंद करते हैं.

स्पाइसी चिकन
भारत के लोग तीखा खाने के काफी शौकीन होते हैं और ऐसे में स्पाइसी चिकन को काफी पसंद किया जाता है.

डिम सम
वैसे तो डिम सम का नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा लेकिन इसको भी लोग बहुत खाते हैं.