India Daily Webstory

सिर्फ लंग्स में ही नहीं, ब्रेन में भी होती है टीबी, जानें लक्षण और बचाव


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/29 23:03:56 IST
Brain TB symptoms

टीबी कैसे फैलता है?

    टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो सांस के जरिए ड्रॉपलेट इंफेक्शन से फैलती है. यह फेफड़ों से लेकर ब्रेन और त्वचा तक किसी भी अंग को प्रभावित कर सकती है. कमजोर इम्यूनिटी और डायबिटीज वाले लोग अधिक जोखिम में हैं.

India Daily
Credit: x
Brain TB symptoms

ब्रेन तक पहुंच सकती है टीबी

    जब टीबी के बैक्टीरिया रोगी के दिमाग में पहुंच जाते हैं ऐसी दशा में उसे सेंट्रल नर्वस सिस्टम टीबी कहा जाता है. भारत में पिछले कुल सालों में ब्रेन टीबी के मरीजों की संख्या में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.

India Daily
Credit: x
Brain TB symptoms

टीबी के लक्षण

    नियमित दवा और देखभाल से टीबी ठीक हो सकती है. लक्षणों में 2-3 सप्ताह तक खांसी, बुखार, रात में पसीना, वजन कम होना और थकान शामिल हैं. तुरंत जांच जरूरी है.

India Daily
Credit: x
Brain TB symptoms

ब्रेन में टीबी का खतरा

    टीबी के बैक्टीरिया ब्रेन में गांठ बना सकते हैं, जिससे सूजन या पैरालिसिस हो सकता है. फेफड़ों की टीबी का समय पर इलाज न हो तो यह ब्रेन तक पहुंच सकती है.

India Daily
Credit: x
Brain TB symptoms

टीबी का जोखिम किसे?

    डायबिटीज, कमजोर इम्यूनिटी (जैसे एचआईवी), कुपोषण, तंबाकू और शराब का अत्यधिक सेवन टीबी का जोखिम बढ़ाते हैं. अस्वास्थ्यकर जीवनशैली भी खतरे को बढ़ाती है.

India Daily
Credit: x
Brain TB symptoms

अधूरा इलाज है खतरनाक

    अधूरा इलाज टीबी को और खतरनाक बना सकता है. नियमित दवाएं और डॉक्टर की सलाह से टीबी पूरी तरह ठीक हो सकती है. लक्षण खत्म होने पर भी दवा जारी रखें.

India Daily
Credit: x
More Stories