मुंबई के वड़ा पाव-भेलपुरी की दुनिया में धूम, '100 बेस्ट फूड सिटीज' में पाई जगह


Princy Sharma
2024/12/12 13:13:31 IST

मुंबई

    मुंबई को हाल ही में Taste Atlas Awards 2024-25 के तहत '100 Best Food Cities in the World' की लिस्ट में 5वां स्थान मिला है.

Credit: Pinterest

इटली के शहर

    इस लिस्ट में 4 स्थान पर इटली के शहरों ने कब्जा किया है जिसमें नेपल्स, मिलान, बोलोग्ना और फ्लोरेंस शामिल हैं.

Credit: Pinterest

टॉप 10

    मुंबई के बाद टॉप 10 में रोम, पेरिस, वियना, ट्यूरिन और ओसाका का नाम आता है.

Credit: Pinterest

किस आधार पर दी रेटिंग

    इस लिस्ट 17,073 शहरों और 477,287 फूड रेटिंग के आधार पर बनाई गई है.

Credit: Pinterest

फेमस डिश

    Taste Atlas ने मुंबई के कुछ फेमस डिश का जिक्र किया है, जिनमें भेलपुरी, पावभाजी, वड़ा पाव और रगड़ा पेटिस शामिल हैं.

Credit: Pinterest

ट्रेडिशनल रेस्तरां

    इसके साथ ही, मुंबई के कुछ टॉप ट्रेडिशनल रेस्तरां जैसे राम आश्रय, श्री ठाकर भोजनालय, कैफे मद्रास का भी जिक्र किया है.

Credit: Pinterest

भारत के अन्य शहर

    इसके अलावा, भारत के अन्य शहर भी Taste Atlas की लिस्ट में शामिल हुए हैं. अमृतसर - 43वां स्थान, नई दिल्ली- 45 वां स्थान, हैदराबाद - 50वां स्थान, कोलकाता- 71वां स्थान और चेन्नई को 75 वां स्थान दिया है.

Credit: Pinterest

पंजाब

    Taste Atlas ने कुछ भारतीय राज्यों को Best Food Regions की लिस्ट में भी शामिल किया, जिसमें पंजाब को 7वां स्थान मिला.

Credit: Pinterest

डिशेज

    पंजाब की फेमस डिशेज में अमृतसरी कुलचा, टिक्का, शाही पनीर, तंदूरी मुर्ग, और साग पनीर शामिल हैं. इसके अलावा, भारत की कुछ अन्य राज्य भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Credit: Pinterest
More Stories